निशुल्क अन्न वितरण की योजना गरीब वर्ग के लिए सौगात

निशुल्क अन्न वितरण की योजना गरीब वर्ग के लिए सौगात – हयात ज़फर हाशमी

कानपुर, सबको राशन सबको पोषण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क अन्न वितरण महोत्सव के अवसर पर अनवरगंज खाद्य क्षेत्र की दुकान संख्या अ-2 मेसर्स सिलाई कढ़ाई सहकारी समिति प्रेमनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया और एल ई डी के माध्यम से प्रधानमंत्री के ओजस्वी भाषण को उपभोक्ताओं तक सुनाया गया।अन्न महोत्सव कार्यक्रम में कोटेदार हसीन द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के निर्देश पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के चित्र छपे झोले, सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक, मास्क सेनिटाइजर वितरण के लिए वरिष्ठ समाजसेवी व सामाजिक एंव राष्ट्र के प्रति समर्पित संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।मुख्य अतिथि हयात ज़फर हाशमी ने फीटा काटकर अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया और कार्ड धारकों को मास्क, व सरकार की ओर दिये जाने वाले झोलों का वितरण किया साथ मे नोडल अधिकारी श्रम विभाग के आशीष यादव भी दुकान पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अच्छे कामों की प्रशंसा होनी चाहिए सरकार गरीबों को निशुल्क अन्न वितरण करना अति सराहनीय कार्य है जहां विपक्ष सरकार की कमियों का बखान करता है और अलोचना करता है तो अच्छे कामों की सराहना भी होनी चाहिए।
सभी उपभोक्ताओं को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति युनिट वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *