देश में ऑनलाइन ओटीटी कंटेट देखने का चलन बढ़ा है। फोन में ज्यादा देर कर वीडियो देखने की वजह से बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरफ से फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी ऑफर की जाती है। हालांकि से 6 से 7 हजार mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन आज हम आपके लिए 8000 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जो 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें Realme Narzo 30A, Samsung Galaxy F12 जैसे स्मार्टफोन का नाम सामने आता है। Realme Narzo 30A
कीमत – 7999 रुपये
Realme Narzo 30A स्मार्टफोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। फोन में MediaTek Helio G85 का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एक गेमिंग प्रोसेसर है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 30A को ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा।इसका अपर्चर f/2.2 है। जबकि सेकेंड्री लेंस के तौर पर मोनोक्रोस सेंसर का सपोर्ट मिलेगा, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। पावरबैकअप के लिए Realme Narzo 30A को 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।
Samsung Galaxy F12
कीमत -9999 रुपये
Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Samsung के इन-हाउस 8nm Exynos 850 का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 आधारित होगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 5MP वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन में GM2 सेंसर और Isocell Plus Technology का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। Samsung Galaxy F12 में 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।
Redmi 9 Power
कीमत – 9999 रुपये
Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमर 48MP सेंसर के साथ आएगा। वहीं 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस दिये गये हैं। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आएगी।