पहले संध्या खंडेलवाल कोरोना पॉजिटिव हुईं। फिर पति समर्थ खंडेलवाल ने अस्पताल का रुख किया। समर्थ के पॉजिटिव आने और निमोनिया के बढ़ जाने की जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हेंं अस्पताल में ही रोक लिया और कोविड-19 के उपचार हेतु भर्ती कर लिया। दूसरे ही दिन उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा। यह तो अच्छा था कि वह समय से अस्पताल आ गए थे और उन्हेंं बेड व ऑक्सीजन मिल गई। अब बारी थी बेटे अहान की। उसे तो पॉजिटिव आना ही था, क्योंकि वही मां व पिताजी को लेकर अस्पताल के चक्कर काट रहा था। अब संध्या व अहान होम आइसोलेशन में अलग-अलग कमरे में रहने लगे और समर्थ अस्पताल में।घर में कोई सहायक स्टाफ नहीं और कोविड-19 पोस्टर चस्पा होने से कोई सामान लेकर आने को तैयार नहीं। ऐसे में उनकी शादीशुदा बेटी ने घर आने और उन्हेंं संभालने के लिए कहा। पहले तो संध्या उसे कोरोना संक्रमण वाले घर में बुलाने से न करती रहीं, लेकिन जब समझा कि देखभाल के लिए कोई नहीं है और वह खुद बुखार और कमजोरी से बेहाल हैं तो उन्होंने उसे आने के लिए हां कह दी। बेटी आकांक्षा ने जब सब्जी, फल और जरूरत के राशन के साथ घर में दस्तक दी तो संध्या की जान में जान आई। बेटी ने एक कमरे को अच्छी तरह सैनिटाइज किया, अपना सामान रखा और लग गई रसोई में। मां व भाई को खाना दिया। पिता के डॉक्टर से सारे हाल लिए और कुछ ही घंटों में सब व्यवस्थित कर दिया।
2021-05-15