उन्नाव। उन्नाव जिले में घरेलू विवाद में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमलाकर छोटे भाई को लहूलुहान कर दिया। परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसीवन थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव निवासी राममोहन (40) पुत्र रामकुमार मंगलवार सुबह खेत की ओर गया था। पीछे से बड़ा भाई शिवमोहन कुल्हाड़ी व बांका लेकर पहुंचा और छोटे भाई राममोहन पर हमला कर दिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर सुन पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में पुलिस घायल राममोहन को सीएचसी मियागंज ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजबहादुर ने बताया कि आरोपी बड़ा भाई मृतक राममोहन के बाड़े में अपनी गाय लेकर चला गया था, जिसको लेकर दोनों भाईयों व घर की महिलाओं में विवाद हुआ था। मंगलवार को भी दोनों में विवाद हुआ जिस पर आरोपी शिवमोहन ने छोटे भाई राममोहन पर हमला कर दिया। आरोपी शिवमोहन को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
2021-05-12