कोरोना अभी खत्म नहीं है जागरूक रहना जरूरी

कोरोना को लेकर लोगो में निश्चिंतता होना खतरनाक हो सकता है कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ हमे मास्क का प्रयोग करते रहना चाहिए यह बात डा सोनिया दमेले वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ ने मंगला बिहार स्थित माँ भारती नेत्र चिकित्सालय का शुभारम्भ के दौरान कही डा सोनिया दमेले ने बताया माँ भारती नेत्र चिकित्सालय क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं को निश्चित पूरा करेगा इस समय कोरोना के साथ एक और खतरनाक बीमारी घेर रही है। जिसका नाम म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस है इसके मामले कम हैं ,लेकिन ये बेहद खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी की वजह से नाक, साइनस,आंखों व फेफड़ों में एक तरह का फंगल इंफेक्शन हो जाता है. इंफेक्शन बढ़ने पर आँख की रोशनी जाने का खतरा रहता है. इतना ही नहीं मामला ज्यादा गंभीर होने पर यह फंगल इंफेक्शन दिमाग तक में फैलने लगता है। इस बीमारी का नाम है म्यूकोरमाइकोसिस इसे पहले जाइगोमाइकोसिस यह एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन होता है मगर अगर रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है तो ये फंगस इंफेक्शन करता है,
आमतौर पर यह इंफेक्शन नाक से शुरू होता है. जो धीमे-धीमे साइनस व आंखों तक फैल जाता है. इसका इंफेक्शन फैलते ही इलाज जरूरी है. कोरोना बीमारी के दौरान या ठीक होने के बाद अगर आपको नाक में सूजन या ज्यादा दर्द हो, आंखों से धुंधला दिखने लगे तो तुरंत ईएनटी डॉक्टर के पास जाइए इस अवसर पर योगेश कुमार सागर कुमार नितिन सिंह सीमा लखन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *