राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन,बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी कार्यक्रम मे रहे मौजूद।
एंकर — कानपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान और उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. विविधता के युग में भारतीय चीनी उद्योग की मॉडलिंग विषय पर संस्थान के नव-निर्मित प्रशिक्षण सह सम्मेलन केंद्र’ में किया गया है, वही लक्ष्मी नारायण चौधरी मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा की अग्निपथ योजना तीनों सेना अध्यक्षों ने जिसे इसके बारे में बताया है और हमारी सरकार ने इसे लागू किया है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है वह नौजवानों को भड़का रहे हैं और उदयपुर की घटना पर बोले राजस्थान सरकार पूरी तरीके से फैल चुकी है क्योंकि वहां पर यह तीसरा ऐसा मामला है और सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग साथ राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निर्देशक नरेन्द्र मोहन व कई चीनी मील के डायरेक्टर प्रोफेसर भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे.
बाइट — लक्ष्मी नारायण चौधरी ( मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग )