*उदयपुर कांड को लेकर कानपुर में उबाल*
*राजस्थान के CM गहलोत का कानपुर BJP ने फूंका पुतला*
*कट्टरता की आड़ में कन्हैया कुमार की निर्मम हत्या पर जताया रोष*
*कानपुर साउथ के यशोदा नगर नेशनल हाइवे चौराहा पर फूंका पुतला*
इस्लामिक कट्टरता की आड़ में मानवीय संवेदनाओं को तार तार करते हुए राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया कुमार की गला रेतकर video बनाते हुए हत्या कर देने और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर इस्लामिक कट्टरता का प्रचार करने के मामले में कानपुर BJP में उबाल देखने को मिल रहा है।
कानपुर के यशोदा नगर नेशनल हाइवे पर भारतीय जनता पार्टी यूवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि राजस्थान सरकार कन्हैया कुमार की फरियाद सुनकर सचेत हो जाती और उसे सुरक्षा मुहैया करा देती तो शायद आज वह जीवित होता। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी जितना दोषी हैं उससे कहीं ज्यादा राजस्थान सरकार इस घटना के लिए दोषी है।