बढ़ते पारे और उमस भरी गर्मी से लोगों के लिए आज की सुबह सुहावनी रही और सुबह होते होते झमाझम बारिश होने लगी कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली और लोगों के चेहरे भी खिल उठे लगातार कई दिनों से मौसम विभाग मानसून आने का अनुमान जता रहा था जिसके बाद आखिरकार आज बारिश हो ही गई वहीं बारिश होने के चलते पारा भी नीचे लुढ़का है।
2022-06-28