कानपुर में उद्योग व्यापार मंडल और अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर मुख्तार बाबा और यासीन खलीफा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,,,, उनका आरोप है कि 6 दिसम्बर 1992 को डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष हत्याकांड में लोग शामिल हैं,,, मामले की पुनः जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए
वीओ….आपको बताते चलें अधिवक्ताओं का कहना है कि छात्र संघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्याम सिंह ने यतीमखाना चौराहे से रूपम टाकीज तक सड़क निर्माण का टेंडर लिया था,,,,यह बात मुख्तार बाबा को अखरने लगी थी,,,,, वही रंजिस मानते हुए 6 दिसम्बर 1992 में हुए दंगे की आड़ में छात्र नेता श्याम सिंह की निर्मम ह्त्या कर दी गई थी,,,, वही इनकी दहशत के चलते मृतक श्याम सिंह के परिजनों ने मुकदमा तक दर्ज नहीं कराया,,,,, मंगलवार को पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा यशीन खलीफा पर कार्यवाई की मांग की,,,,
Byte–मोहित श्रीवास्तव एडवोकेट ।