कानपुर
आउटर पुलिस की नाक के नीचे कैसे तेल चोरी का खेल चालू है
वीडियो वायरल होकर खोली आउटर पुलिस की पोल
खुलेआम होती है ऑयल टैंकरों से तेल की चोरी
महाराजपुर थाना क्षेत्र में तेल माफिया तेल चोरी कर रहे हैं
इंडियन ऑयल के टैंकरों से खुलेआम होता है तेल चोरी
तेल माफिया और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से सरकार को लगा रहा है करोड़ों का चूना
कानपुर में ऑयल टैंकरों से तेल चोरी का मामला सामने आया है.
वीडियो भेजने वाले पुलिसकर्मी ने बताया कि ऊपर तक तेल माफिया रखते हैं मैंनेज
सूत्रों की माने तो कानपुर आउटर पुलिस की नाक के नीचे कैसे तेल माफिया का कारोबार चल रहा है
तेल लेकर निकले टैंकरों से रास्ते में कर्मचारियों की मिली भगत से तेल माफिया तेल निकाल रहे हैं
तेल चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑयल निकालते हुए कई लोग दिख रहे हैं
महाराजपुर पुलिस के संरक्षण में तेल माफियाओं का खेल चालू है
वीडियो महाराजपुर के पूर्वामीर के जंगल हाइवे किनारे का हैं
तेल माफियाओं के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि थाने से कुछ दूरी पर खुलेआम तेल चोरी का काम किया जा रहा है
क्या कानपुर जिला प्रशासन तेल चोरी करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई करेगा