*वाहन चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे*

 

*-थाना जाजमऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*-तीन अभियुक्तो के पास से चोरी की 6 बाइक बरामद*

*-उन्नाव से शहर आकर करते थे चोरी की घटनाएं*

*-एक के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद*

 

*कानपुर।* जनपद उन्नाव से आकर शहर में वाहन चोरी की वारदातें करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को थाना जाजमऊ पुलिस ने दबोच लिया। गैंग के पास से चोरी की छह मोटरसाइकिल व एक तमंचा बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

*चेकिंग में चढ़े हत्थे*

थाना जाजमऊ पुरानी चुंगी रोड छबीलेपुरवा तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल को पकड़ लिया और पूछताछ में मोटर साइकिल का चोरी किया जाना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उनके पास और भी मोटर साइकिल चोरी की है जो उनके द्वारा छिपा कर लोहा मैदान शिवगोदावरी क्षेत्र में छिपा कर रख दी गयी है। अतः 05 अन्य मोटर साइकिलों को चोरी की निशादेही पर बरामद किया गया। इसके साथ ही एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

 

06 मोटर साइकिल में से 01 मोटर साइकिल थाना क्षेत्र जाजमऊ से सम्बंधित व एक मोटर साइकिल थाना क्षेत्र चकेरी से सम्बन्धित पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना जाजमऊ व थाना चकेरी में पंजीकृत हैं मुकदमें।

अन्य चार चोरी की मोटर साइकिल के बारे में अन्य थाना क्षेत्रों से जानकारी की जा रही है।

 

*शहर भर मे करते थे वारदात*

पूछताछ में चोरों द्वारा बताया गया कि वह उन्नाव से आकर शहर में घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को करते थे और उन्हें छिपा कर रख देते थे तथा राह चलते लोगों को अपनी मजरूरी का बहाना बता कर बेच देते हैं। अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

*अभियुक्तों की पहचान*

1. मो0 आसिफ S/O अनवार हुसैन उर्फ कल्लू नि म0न0 115/347 इकलाक नगर पीपर खेडा थाना गंगा घाट जिला उन्नाव उम्र करीव 19 वर्ष

2. मो अरवाज S/O मो नसीम नि म0न0 422 मोतीनगर जाजमऊ थाना जाजमऊ- एक तमंचा नाजायज 315 बोर सम्बन्धित मु0अ0सं0 04/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

 

3. रियाज S/O मो0 आजाद नि0 325 इकलाख नगर पीपर खेडा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव

 

*बरादमगी करने वाली टीम*

पवन कुमार थाना अध्यक्ष जाजमऊ, उ0नि0 राज कुमार सिंह चौकी प्रभारी शिवगोदावरी, हे0का0 टेमवीर,का0 अतुल कुमार, का0 पालेन्द्र सिंह,का0 नवीन कुमार,का0 धीरज कुमार,का0 अर्जुन कुमार,

का0 अनिल कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *