मंगलवार को कानपुर में उद्योग व्यापार मंडल व अधिवकताओं ने पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना को ज्ञापन देकर मांग करी है कि डीएवी डिग्री कालेज के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्याम सिंह की 6 दिसम्बर 1992 को निर्मम ह्त्या कर दी गई थी।बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा व् यासीन खलीफा ने ह्त्या की वारदात को अंजाम दिया था।
अधिवक्ताओ ने बताया की श्याम सिंह ने यतीमखाना चौराहे से रूपम टाकीज तक सड़क निर्माण का टेंडर लिया था।यह बात मुख्तार बाबा को अखरने लगी थी।उसको रंजिस मानते हुए 6 दिसम्बर 1992 हुए दंगे की आड़ में श्याम सिंह की निर्मम ह्त्या कर दी गई थी।इनके प्रभाव के चलते श्याम सिंह के परिजनों ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।अधिवक्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करी है कि श्याम सिंह हत्याकांड में असली गुनहगार मुख्तार बाबा, यासीन खलीफा व् भैयन आज भी इस वारदात से से दूर है।इसलिए इसकी सघन जाँच कराकर दोषियों पर सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जाए।