घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी एक युवक ने घर के बाहर चबूतरे में बैठकर अपने कनपटी में देशी तमांचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पतारा चौकी पुलिस ने देशी तमंचे को कब्जे में लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर रही है।

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगाव गांव निवासी हाल मुकाम पतारा कस्बा के मोतीनगर मोहल्ला निवासी इंद्रपाल सिंह उर्फ छोटे सिंह का 29 वर्षीय पुत्र शिवशरण उर्फ तन्नू ने मंगलवार सुबह अपने घर के बाहर बने चबूतरे में बैठकर अपनी कनपटी में सटाकर 315 बोर के देशी तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने खून से लथपथ हालत में शव पड़ा देखा तो डायल 112 पर फोनकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने देशी तमंचे को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की है। पुलिस ने घटना की जानकारी करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है। मामले में घाटमपुर सीओ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि युवक के पास से 315 बोर का देशी तमंचा मिला है, जिससे युवक को खुद की कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

शाम से परेशान था, युवक
ग्रामीणों के मुताबिक शिवशरण सोमवार शाम काफी परेशान दिखाई दे रहा था। युवक किसी से फोन पर बात करते हुए चौरहे की ओर जा रहा था। जिसके बाद जब युवक वापस घर लौटा रहा था तब उसके चेहरे पर परेशानी दिखाई दे रही थी। हालांकि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी कर रही है। मामले में पतारा चौकी इंचार्ज विनीत मिश्रा ने बताया कि मौके पर घटना की जांच की जा रही है, युवक गोली मारने का कारण स्प्ष्ट नही हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *