कानपूर हिंसा में कोर्ट ने दी पहली जमानत ,, पोस्टर छापने वाले शंकरलाल रहमानी को कोर्ट से मिली जमानत -कानपुर 3 जून को हुई हिंसा में पोस्टर छापने वाले शंकरलाल रहमानी को कोर्ट से मिली जमानत पूरे प्रकरण में यह पहली जमानत आज हुई है एडवोकेट प्राण नाथ मिश्रा ने बताया न्यायालय के समक्ष सारे साक्ष्य पेश किए गए तो शंकरलाल रमानी हिंसा के किसी मामले मे नहीं पाए गए सिर्फ उन्होंने पोस्टर छापे थे ना वह जौहर फैंस एसोसिएशन के किसी ग्रुप में पाए गए ना हिंसा में उनका कोई लेना देना था न्यायालय ने एक लाख के जुर्माने के साथ जमानत दी
बाइट- प्राणनाथ मिश्रा-एडवोकेट