*कोरोना काल में देशभर के हजारों मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उपलक्ष में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री मुकेश सिंघल जी ने रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के रोटेरियन डॉ हेमंत कुमार व रोटेरियन डॉ आरती मोहन को किया सम्मानित*
*अलीगढ़ शहर में आयोजित रोटरी क्लब के कार्यक्रम में हजारों रोटेरियंस की उपस्थिति में रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन को बेस्ट गोल्डन सेक्रेटरी सम्मान से किया गया सम्मानित*
*रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मुकेश सिंघल रोटेरियन सीमा सिंघल ने डॉ हेमंत व डॉ आरती मोहन को दी शुभकामनाएं*
अलीगढ़ शहर में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल के कार्यक्रम में शहर के मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक *रिपेरियन डॉ हेमंत मोहन एवं रोटेरियन डॉक्टर आरती मोहन* को रोटरी क्लब गवर्नर *रोटेरियन श्री मुकेश सिंघल* जी ने कोरोना काल में देशभर के हजारों कोविड- 19 मरीजों का होम्योपैथिक दवाओं द्वारा सफल उपचार करने एवं निशुल्क होम्योपैथिक दवाओं के द्वारा हजारों गरीब एवं असहाय कोविड-19 मरीजों को होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर निशुल्क उपलब्ध कराने के उपलक्ष में सम्मानित किया। इसके साथ ही *रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन* को क्लब के लिए आउटस्टैंडिंग परफारमेंस देने के लिए बेस्ट गोल्डन सेक्रेटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री की अध्यक्षा *रोटेरियन अनीता गुप्ता* को प्लांटेशन, ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया मूवमेंट, लेप्रसी इरेडिकेशन प्रोग्राम, ब्लड डोनेशन कैंप, सर्वाइकल एवं कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25 से अधिक सम्मान प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के गवर्नर *रोटेरियन मुकेश सिंघल उनकी पत्नी रोटेरियन रीमा सिंघल, रोटेरियन अनीता गुप्ता, रोटेरियन विवेक गुप्ता, रोटेरियन सचिन दीक्षित, रोटेरियन ज्योति दीक्षित , रोटेरियन डॉक्टर विवेक सचान, रोटेरियन भक्ति विजय शुक्ला, रोटेरियन विनय अस्थाना* समेत 1000 से अधिक रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।