*प्रेस विज्ञप्ति*
*कानपुर नगर, दिनांक 27 जून, 2022(सू0वि0)*
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया है कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 30 जून 2022 को विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में *पोषण पाठशाला* के आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त के सम्बन्ध में प्रथम *पोषण पाठशाला* का आयोजन दिनांक 30 जून, 2022 को दोपहर 12:00 बजे से अप्ररान्ह 02:00 बजे के मध्य किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य थीम *प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीकि* है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा सम्बन्धित विषय पर विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे जाने वालों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव वेब-कास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी/आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड कर इसे देख सुन सकता है।
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *