आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर निर्धारित किए गए कार्य योजना के अनुसार रे सु ब पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर रन फार यूनिटी के आयोजन
आजादी की अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा निर्धारित कार्य योजना के अनुसार आज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल के पीएफ संख्या 1 पर तथा पी0 एफ 0 संख्या 01 से रेल बाज़ार होते हुए कॉटन मिल चौराहे से होते हुए रेल सुरक्षा बल के पुरानी बैरक तक समय 6:30 बजे से 7:00 बजे तक किया गया। रन फॉर यूनिटी के आयोजन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल के कुल 45 बल सदस्यों ने हिस्सा लिया। आयोजन में लगभग 03 किलोमीटर की रन बल सदस्यों के द्वारा किया गया।इस प्रकार कुल रन फॉर यूनिटी 45×03=135 किलोमीटर किया गया।