काम से घर लौट रहे युवक की रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुई ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत

 

कानपुर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर इलाके में स्थित एच ब्लाक कच्ची बस्ती के पीछे से गुजर रही झांसी रेलवे लाइन पर गुजैनी बाईपास पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पार करते वक्त एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार दबौली गांव स्थित पप्पूपाल के हाते में किराए का कमरा लेकर रहने वाला 28 वर्षीय युवक जयप्रकाश घर मकानों में पुताई का काम करता था जिसका काम भौती में चल रहा था जहा से वह सुबह तकरीबन 10:30 बजे किसी काम से घर वापस लौट रहा था जहा गुजैनी स्थित झांसी रेलवे ट्रेक पार करते वक्त ट्रेन से टक्कर लग गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक ट्रेन से कटकर नीचे बह रही पनकी नहर में जा गिरा जिसे वहां मौजूद लोगों ने उसे देखकर पानी से बाहर निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक के पास से मिले मोबाइल में लगे सिम के माध्यम से उसकी पहचान हो सकी।मृतक के भाई छोटे ने बताया कि जयप्रकाश का उसकी पत्नी से लगभग 3 महीनों से विवाद चल रहा जोकि उससे बोलती नहीं थी और अपने 4 वर्षीय बच्चे संग फतेहपुर माइके में रहती थी जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान भी रहाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *