ग्राम मुहम्मद पुर थाना अकबरपुर में एक कुएं में बकरी गिर गई जिसे बचाने उतरे एक के बाद एक तीन व्यक्ति कुएं में जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए , सूचना मिलते ही फायर सर्विस माती ने पहुंचकर कार्यवाही की। फायरमैन अनुभव सचान द्वारा कुएं में उतरकर दो व्यक्ति व बकरी को जीवित निकाला गया । मौके पर सीएफओ महोदय , co अकबरपुर , एफएसओ महोदय ,अकबरपुर मौके। पर मौजूद रहे