25 जून, 2022 कानपुर। आल इंडिया एसोसिएशन आफ सेंट्रल एक्साइज गैज़ेटटेड एक्सीक्यूटिव ऑफिसर्स का दो दिवसीय 14वां अधिवेशन कानपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री थवनम दास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएसटी आयुक्त श्री सोमेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, आयकर अधिकारी संघ, नई दिल्ली के साथ विशेष आमन्त्रित श्री शरद प्रकाश अग्रवाल, आयकर अधिकारी एवं महासचिव-अधिकारी-कर्मचारी संमन्वय समिति,उ0प्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रान्तीय महामंत्री श्री आशीष बाजपेई आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
राष्ट्रीय महासचिव हरपाल सिंह ने स्वागत करते हुए विस्तार से संघ के बारे में रिपोर्ट रखी। अनेक मुद्दों पर रिजोल्यूशन पास करने तथा उत्साही एवं योग्य लोगों को नयी कमेटी के निर्वाचन में भाग लेने को कहा।
मुख्य अथिति ने कहा कि इस विभाग में अधीक्षक एवं निरीक्षक रीढ़ की हड़्डी के भाँति आधार स्तंभ है। उनको समय से प्रमोशन एवं देय सुविधाएं मिलनी चाहये।
विशिष्ठ अथिति श्री अरविंद त्रिवेदी ने सीधी भर्ती से आये निरीक्षकों के प्रमोशन एवं वेतनमान की स्थिति पर खेद व्यक्त करते हुये केंद्रीय स्तर पर मिलकर राजस्व सचिव से अपनी बात रखने हेतु समन्वय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। विशेष आमन्त्रित आयकर अधिकारी एवं प्रान्तीय महामंत्री श्री शरद प्रकाश अग्रवाल ने उ0प्र0 के समस्त केंद्र, राज्य, बैंक, बीमा एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समन्वय समिति की ओर साथ देने का वायदा किया।
अंत में आभार प्रान्तीय अध्यक्ष मुकुल बाजपेई एवं संचालन कामेश बाजपेई द्वारा किया गया। इस अवसर पर रवि मालिक, जलज मालवीय, मानिनी बाजपई, पूनम जैन, एन0के0 दास, पूरे देश से भारी संख्या में अधिकारी सदस्यगणों के साथ सेवानिवृत्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *