कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम शख्स की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो बीजेपी से जुड़ा पदाधिकारी है। फैसल मलिक नाम के शख्स ने बताया कि वो बीजेपी में शहर छावनी मंडल में अल्पसंख्यक मोर्चा में कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक क्योंकि वो बीजेपी से जुड़े हैं, इसलिए आए दिन लोग इस बात को लेकर उनको ताना देते थे। इतना ही नहीं पीड़ित मलिक फैसल ने ये भी आरोप लगाया कि उनकी दाढ़ी काटने का भी कोशिश की गई। पीड़ित फैसल ने ये भी आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे उनके मित्र मोहम्मद कासिम जो कि बीजेपी शहर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री हैं, उनको भी डंडों से मारा गया और उन को गंभीर चोटें आईं। आरोपों के मुताबिक जिन लोगों ने पिटाई की है वह चुनावों से ही उनसे चिढ़ते थे और कहते थे कि तुम बीजेपी में रहकर हम लोगों की मुखबिरी करते हो। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज की है और रेल बाजार में उनकी शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस ने जांच की बात कह रही है
2022-06-25