कानपुर प्रेस क्लब कॉन्फ्रेंस
कानपुर 25 जून । थाना बिल्हौर, ग्राम रहीमपुर चन्द्रभूषण सिंह पुत्र स्व0 पंचम ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए बताया कि वह अपने निवास का अपने पिता ‘पंचम’ की मृत्यु के बाद वह स्वयं व अपने भाई सीताराम ही मालिक काबिज व दाखिल हैं , कोई अन्य नहीं है।
चन्द्रभूषण ने वार्ता जारी रखते हुए आगे बताया कि दिनाँक 4 मई, 2022 को उनका भतीजा शिवपाली पुत्र रामकुमार सपरिवार आकर उसके मकान के खाली जगह पर जबरन कब्जा करके पिलर बनाने लगे। हम लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर वे लोग लाठी-डंडों से मार-पीट करने लगे। ऐसा लगता था कि वे सभी मार पीट के इरादे से ही कब्जा करने आए थे।
उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि यहाँ से भाग जाओ , नहीं तो तुम सबको जान से मार देंगे। इस घटना की पूरी लिखित शिकायत थाना बर्रा में की तो पुलिस ने काम रुकवा दिया। कुछ समय बाद फिर उन्हीं लोगों द्वारा निर्माण किया जाने लगा। पुलिस के आकाओं के समक्ष आवेदन करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन लोगों ने भूमितल लगभग पूरा कर दिया है। यह निर्माण पूरी तरह अवैध है।
हम सभी मीडिया के माध्यम से प्रसाशन से अनुरोध करते हैं कि अवैध निर्माण गिरवाकर उचित कार्रवाई करें।