गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने क्षेत्र की जनता के साथ रफ़ाका नाला की सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही,रफाका नाला के ऊपर,घूम घूम कर, आम जनता से अपील भी करी कि, जनहित में और स्वयं के हित में भी, अपना स्वयं का किया हुआ अतिक्रमण को, स्वयं ही तोड़ दें। जिससे पूरे मस्वानपुर क्षेत्र की जनता को, आगामी बरसात में, जलभराव और जलभराव के कारण, बच्चों, महिलाओं में, बुजुर्गों में, होने वाली अप्रत्याशित बीमारियों से बचाया जा सके।इस पर, विधायक ने जनता की सहमति भी बनवाई कि, कुछ अतिक्रमण के कारण, पूरा मस्वानपुर का नागरिक बरसात में हाँफता है और त्राहिमाम करता है। जिसके कारण सफाई की भी, नगर निगम के द्वारा, मात्र इतिश्री हो जाती है।और जनता का पैसा भी बर्बाद होता है।ठेकेदार की चांदी हो जाती है।जिसे जनहित में,किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
विधायक ने उपस्थित जेई और सुपरवाइजर आदि को सख्त निर्देश दिया कि रफाका नाला पूरा ओपन कर दिया जाए।उसके ऊपर जो भी अतिक्रमण है, और कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति का अतिक्रमण हो तो भी, उसको तोड़ दिया जाए। हम मस्वानपुर की 50 हजार से भी ज्यादा, क्षेत्र की जनता को, जलभराव के लिए,नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर नहीं होने देंगे। आवश्यकता पड़ी तो पुलिस बल भी मुहैया कराया जाएगा, और अगर नाले की सफाई पर्याप्त नहीं हुई, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ, जनहित में आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी करेंगे
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी नगर पार्षद दीपक सिंह सर्वेश कटिहार एवं अशोक तिवारी दद्दा एवं प्रदीप अग्निहोत्री एवं अजय कुशवाहा एवं शीलू त्रिपाठी एवं भूप सिंह भदोरिया एवं मनोज एवं गंगाराम कश्यप तथा अनिल शुक्ला आदि उपस्थित थे।
-विपिन दुबे, विधानसभा कार्यालय प्रभारी
25.06.2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *