कानपुर breaking
बाबू पुरवा कच्ची बस्ती
योगी का फरमान, गरीबों का अपमान और पार्षद का सम्मान
मुख्यमंत्री के आदेशों को नही मानते कानपुर के अधिकारी
बस्ती उजड़ने से दर दर भटकने को मजबूर एक दर्जन गरीब परिवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अधिकारियों को साफ साफ निर्देशित किया था कि यूपी मे बुलडोजर किसी भी गरीब के घर पर नही चलेगा,जब तक उनके रहने की व्यव्स्था नही हो जाती। उसके बावजूद कानपुर नगर निगम के अधिकारियों को सीएम के आदेश की कोई परवाह नहीं है और न ही वार्ड 80 क्षेत्रीय पार्षद व विधायक को। गरीब के घरो में चले बुलडोजर पर उन्होनें अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम सब गरीब परिवार अब रोड पर पड़ी अपनी ग्रहस्थी और छोटे छोटे मासूम बच्चों को लेकर कहां भटकेंगे ? कौन सुनेगा हमारी समस्याओं को ?
उन गरीबों की बस्ती में बुलडोजर चलने से मानों उनका सबकुछ उजड़ गया हो,रोते बिलखते बच्चे,बुलडोजर चलने से कहीं ग्रहस्थी का सामान न दब जाये इसलिए जल्दी जल्दी में अपने हांथ पैर तक की चिन्ता न की और चोटिल हो गये। क्षेत्रीय पार्षद को न तो उनका दर्द दिखा न रोते बिलखते मासूम बच्चे। अपनी जनता का साथ छोड़ दिया। विधायक से गुहार लगाई तो सरकारी काम पर हस्ताक्षेप न करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
ऐसे में देखना होगा कि सीएम की अवहेलना करने वाले भाजपा के पार्षद वा अधिकारियों की नींद कब खुलेगी