कानपुर के गोविंद नगर की जूता फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल जवानों ने फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
Fri, 24 Jun 2022
कानपुर में गोविंद नगर के दादा नगर फैक्ट्री एरिया में जूता फैक्ट्री में पेस्टिंग मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखती आग की लपटों ने तीसरी मंजिल स्थित कारखाने को जद में ले लिया। जिससे यहां रखा लाखों का तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया। केमिकल का इस्तेमाल होने के चलते आग बुझाने में दमकल जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

ग्वालियर निवासी नितिन तिवारी का जूते एक्सपोर्ट का काम है। उनकी दादा नगर 27 बी में एक्मे यूनीवर्सल सेफ जोन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। शुक्रवार की शाम को फैक्ट्री में काम चल रहा था। सुपरवाइजर शिवम ठाकुर ने बताया कि जूता बनाने के लिए केमिकल लगाकर चमड़े की पेस्टिंग की जा रही थी। पेस्टिंग मशीन में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस और फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। जवानों ने पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कर्मचारियों को निकलने के दौरान चार कर्मचारी बचने के लिए चौथी मंजिल पर चले गए। जहां से नीचे नहीं उतर सके। जानकारी मिली पर जवानों ने तीसरी मंजिल स्थित टीनशेड की छत तोड़कर वहां से सीढ़ी लगाई। बाद में चौथी मंजिल पर सीढ़ी लगाकर चढ़े।

फायरमैन अनूप, लीडिंग फायरमैन अंजनी कुमार, शैलेंद्र और किशोर कुमार ने जान का जोखिम लेकर चौथी मंजिल पर फंसे शानू, रोहित, इकबाल और रईस को सुरक्षित निकाला। छह गाड़ियों की मदद से दो घंटे में आग बुझाई जा सकी। फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी विनोद पांडेय ने बताया कि रईस अचेत अवस्था में निकाला गया था। उसे उपचार के लिए एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया है।

पांच किलो की क्षमता वाले दस अग्निशमन यंत्र मिले- फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पांच-पांच किलो की क्षमता वाले दस अग्निशमन यंत्र यहां मिले हैं। जबकि यहां वाटर टैंक से पाइप और हौज पाइप रोल, हाईड्रेंट, जाकी पंप आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। शनिवार को दोबारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *