जल क्रीड़ाओं के प्रथम ट्राइयल की तिथि नजदीक आ रही है, कार्य गति और खेल भावना को बनाए रखने के लिए, “कानपुर बोट क्लब” की कार्यकारी समिति ने आज कानपुर बोट क्लब का “लोगो” जारी किया।
कार्यक्रम का आयोजन आज गंगा बैराज बोट क्लब की खूबसूरत लोकेशन पर किया गया।
कानपुर बोट क्लब का “लोगो” समग्र रूप से “वाटर स्पोर्ट्स, रिवर लाइफ एंड द नेचर” का प्रतीक है।
“लोगो लॉन्च” समारोह में राज शेखर, आयुक्त कानपुर (अध्यक्ष कानपुर बोट क्लब), श्री विशाख जी अय्यर (डीएम कानपुर नगर), श्री अरविंद सिंह (वीसी केडीए), श्री शिव शरणप्पा (नगर आयुक्त), श्री नीरज श्रीवास्तव (सचिव बोट क्लब), श्री अतुल कुमार (एडीएम सिटी), श्री शत्रुघ्न (सचिव केडीए), डॉ एके मिश्रा (एडी स्वास्थ्य), मुद्रिका (डीडी स्पोर्ट्स) और अन्य प्रतिभाग किए।
आयुक्त ने समस्त अधिकारियों एवं वाटर स्पोर्ट्स टीम के साथ कल कानपुर बोट क्लब वाटर स्पोर्ट्स के “प्रथम ट्राइयल” के मेगा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की