आज दिनांक24/6/2022 को नव विकास जन कल्याण समिति के कैंट विधानसभा के अध्यक्ष आगामी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 105 बाबू पुरवा मोहम्मद मेराज के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बाबू पुरवा क्षेत्र के नमाजियों भाइयों के लिए नई मस्जिद अबू बकर मस्जिद जंगले वाली मस्जिद मस्जिद शरबत वितरण वितरण का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र लोगों के साथ में नमाजी भाइयों शरबत पीकर राहत महसूस की संस्था के द्वारा इसी प्रकार से प्रत्येक चौराहों पर स्टाल लगा कर शरबत वितरण किया जाएगा आज के सर्वर वितरण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद मेराज इकबाल अली मोहम्मद वसीम केपी भाई भैया भाई लालू भाई शहंशाह आलम जीशान संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता मुन्ना नेता बबलू मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी जिला अध्यक्ष जाहिद अली अनवर आलम यासीन सानू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *