कानपुर देहात में मालगाड़ी रोकी, औरैया स्टेशन पर प्रदर्शन करने पहुंचे तीन युवकों को पकड़ा
Fri, 17 Jun 2022
कानपुर देहात में अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार से शुरू हुए प्रदर्शन की आंच यूपी तक भी आ पहुंची है, गुरुवार को औरैया, फतेहपुर और उन्नाव में प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं को वापस कर दिया गया था। वहीं शुक्रवार की सुबह फिर युवाओं की भीड़ रेलवे स्टेशन के आसपास नजर आने लगी। कानपुर देहात में लालपुर स्टेशन पर युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर प्रदर्शन करते हुए मालगाड़ी रोक दी। वहीं औरैया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन की फिराक में पहुंचे तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस प्रशासन ने स्टेशन पर कड़ी निगरानी कर दी है और हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।
कानपुर देहात में युवकों ने लालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर मालगाड़ी को रोक दिया। रेलवे लाइन पर ही नारेबाजी कर कसरत करने लगे। हाथ में झंडा व डंडा लेकर युवक सेना भर्ती स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे। इससे पहले झांसी हाइवे से वह पैदल चलते हुए स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस मौके पर मौजूद है।
गुरुवार को औरैया जिला अस्पताल के सामने कुछ युवा प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए थे। कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने उन्हें समझाकर किसी तरह वापस किया था। शुक्रवार की सुबह अछ्ल्दा रेलवे स्टेशन पर कोचिंग के कुछ युवाओं के पहुंचने की सूचना पर बिधूना कोतवाली, थाना का फोर्स पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक, बिधूना क्षेत्राधिकारी, एसडीएम ने संयुक्त रूप से गश्त की। रेलवे लाइन किनारे तीन युवकों को पकड़ा गया। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती को लेकर युवाओं में नाराजगी है, जिसपर वे गुस्सा जाहिर कर रहे।
अछल्दा रेलवे स्टेशन पर एक कोचिंग सेंटर के युवाओं की ओर से विरोध जताने की रणनीति बनायी और सड़क पर उतर गए। शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम बिधूना लवगीत कौर पूरे फोर्स के साथ पहुंच गईं। हिरासत में लिए गए लोगों में कोचिंग संचालक भी है। सुरक्षा की दृष्टि से जिलेभर में खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर रहा है। पल-पल की अपडेट कोतवाली, थानों व चौकियाें से ली जाती रही। जुमे की नमाज को लेकर खासतौर पर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही।