कानपुर नगर।
कानपुर आज दिनांक 17 जून 2022 दिन शुक्रवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की आज की रात मध्य रात्रि को कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 8/47 के निवासी (80 वर्षीय) विलायती राम बजाज का स्वर्गवास हो गया।
मृतक स्वर्गीय विलायती राम बजाज (80 वर्ष) के जयेष्ठ पुत्र अनुज बजाज ने कृष्णा नगर में नेत्रदान की चल रही मुहिम में शामिल होते हुए अपने स्वर्गीय पिता के नेत्रदान करने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए देर रात नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ नेत्ररोग एवं कार्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन जी से संपर्क किया ,देर रात डॉ शालिनी मोहन की टीम के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर शिवांग ,डॉक्टर अंजली एवं डॉ शैफाली ने मृतक स्वर्गीय विलायती राम बजाज (80 वर्ष) के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी।
नेत्रदान के समय पुत्र अनुज बजाज परिजन श्री अनिल भाटिया अरुण भगत जी श्री पंकज भाटिया श्री बंसी लाल भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया की यह नेत्र दानियों की नगरी कृष्णा नगर से 189 वा नेत्रदान है ।जो कि पूरे भारत वर्ष में किसी एक मोहल्ले से कराए गए ,नेत्रदान का एक रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है कि नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्णतया नि:शुल्क, पारदर्शी एवं सरल है।
नेत्रदान के इच्छुक व्यक्ति मरणोपरांत अपने नेत्रों को दान करने का संकल्प ले सकते हैं।