76 दिनों में खरीदा गया 2.67 प्रतिशत गेहूं
Thu, 16 Jun 2022
उन्नाव में इस बार 5.60 लाख क्विंटल लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 2.67 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हुई। खास बात यह रही कि जिले के 2236 किसानों ने अपना गेहूं बेचने के लिए आन लाइन पंजीयन तो कराया पर खरीद की जटिल प्रक्रिया के कारण बेचने के लिए नहीं पहुंचे। बल्कि उन्होंने खुले बाजार में व्यापारियों को उससे कम दाम पर भी गेहूं बेच दिया। इसी का नतीजा रहा कि बुधवार को शाम छह बजे तक जिले के 90 केंद्रों पर 14950.52 क्विंटल की, खरीद ही दर्ज की गई।
इस बार जिले में गेहूं का बाजार भाव 19.50 रुपये से लेकर 21.50 रुपये प्रति किलो रहा। वहीं सरकारी खरीद 20.15 रुपये तय थी। इतना ही नहीं केंद्रों पर तमाम सुविधाएं, केंद्र प्रभारी का घर घर पहुंच कर संपर्क करना और और किसान के घर से गेहूं की तौल कराने जैसी तमाम जुगत लगाई। इसके बाद भी जिले में गेहूं खरीद का आंकड़ा सौ की कौन कहे तीन प्रतिशत को भी नहीं छू सका। जबकि, वर्ष 2021 में जिले के 70 केंद्रों से 473520.38 क्विंटल खरीद हुई थी। इस बार पूरी तैयारी के साथ गेहूं खरीद शुरू हुई उसके बाद भी केवल 429 किसानों ही सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए पहुंचे। जिसके चलते आंकड़ा 14950.52 क्विंटल पर ही रुक गया। विभागीय आंकड़ों पर ही यदि गौर करें तो बीते दो दिनों में 1030.75 क्विंटल की खरीद ही हुई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्याम मिश्र ने बताया कि बुधवार शाम तक 14950.52 क्विंटल खरीद की गई है।
—-
कुछ केंद्रों ने तो औपचारिकता के लिए की खरीद
– गेहूं खरीद के लिए जिले में वैसे तो 90 केंद्र खोले गए थे। इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के 70 केंद्र थे। जिनपर सर्वाधिक खरीद 10000.352 क्विंटल की खरीद हुई है। लेकिन सूत्रों की माने तो अधिकांश केंद्र ऐसे रहे हैं जहां खरीद के नाम पर केवल रस्म अदायगी भर की गई है।
—-
कहां किसने की कुल कितनी खरीद ( क्विंटल में)
संस्था का नाम कुल केंद्र कुल खरीद
खाद्य विभाग विपणन शाखा -12 – 3990.900
भारतीय खाद्य निगम -01 – 140.200
उत्तर प्रदेश सहकारी संघ- 70 – 10000.352
राज्य आवश्यक वस्तु निगम – 07 – 800.600
—–
तो क्या अब गरीबों को गेहूं की जगह मिलेगा चावल
– गेहूं खरीद की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण गरीबों को राशन कार्ड पर मिलने वाला सरकारी खाद्यान्न भी फिलहाल संकट में दिखाई दे रहा है। पिछले मई माह में गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न में गेहूं की जगह चावल का वितरण किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया फिलहाल राशन वितरण में गेहूं की मात्रा कम कर दी गई है। अभी तक प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाता था। अब इसे पांच किलो चावल कर दिया गया है।
—–
एक नजर में गेहूं खरीद
जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य – 5.60 लाख क्विंटल
जिले में हुई कुल गेहूं खरीद – 14950.52 क्विंटल
जिले में कुल खोले गए क्रय केंद्र – 90
सरकारी केंद्रों पर गेहूं बचने वाले किसान- 429
सरकारी केंद्रों पर गेहूं बचने के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों की संख्या -2236
——
किस संस्था के थे कितने केंद्र
खाद्य विभाग विपणन शाखा – 12
भारतीय खाद्य निगम – 01
उत्तर प्रदेश सहकारी संघ – 70
राज्य आवश्यक वस्तु निगम- 07