देश के आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में 75 अमृत सरोवरों का विकास कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में अमृत सरोंवरों के निर्माण के निर्देश दिये गये है, जिसके अनुपालन हेतु स्थानीय प्रशासन पूर्णतया कटिबद्ध है।

शासन के उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आज आयुक्त ने मण्डल के जनपदों में अमृत सरोवरों के सौन्दर्यीकरण एवं इस हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये के सम्बन्ध में सायं 5.00 बजे आयुक्त शिविर कार्यालय में एक वर्चुअल बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की।

उक्त समीक्षा बैठक में जनपद कानपुर नगर के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त नगर निगम, संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मण्डल एवं उप निदेशक पंचायत कानपुर मण्डल साक्षात रूप में तथा मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचयात राज अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण वर्चुअली लिंकअप रहे।

उक्त बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित श्री रामवीर तंवर, जो Pond man of India के नाम से भी जाने जाते है, के द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री रामवीर तंवर जी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। ये विगत 4 वर्षों से लगातार तालाबों के संरक्षण में काम कर रहे हैं। इनके काम की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी की गयी है। इनके द्वारा वर्तमान में 6 राज्यों में विभिन्न तालाबों के संरक्षण का कार्य शासन और प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। इनके द्वारा आज मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आहूत बैठक में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों को जीर्णोद्वार, उनके संरक्षण एवं जैविक विविधिता के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में संवाद किया और इस दिशा में कैसे बेहतर परिणाम दिये जा सकते हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अपने विचार रखें और अपने द्वारा किये गये कामों का प्रस्तुतीकरण भी किया। श्री रामवीर तंवर जी कानपुर मण्डल के सभी जनपदों में अमृत सरोवरों के संरक्षण और उनके जीर्णोद्वार करने में बेहतर परिणाम देने में अपना सहयोग प्रदान किये जाने हेतु तैयार है।

आज श्री रामवीर तंवर जी द्वारा संयुक्त विकास आयुक्त, कानपुर मण्डल के साथ कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व चन्द्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधिकारियों के साथ कछुआ तालाब, मामा तालाब व चन्द्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर परिसर में स्थित ऐतिहासिक तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया और उनके बेहतर संरक्षण और जीर्णोद्वार करने के सम्बन्ध में क्या-क्या विशेष ध्यान रखा जाए, के सम्बन्ध में जानकारी दी।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, कानपुर मण्डल द्वारा अवगत कराया गया है कि मण्डल में अमृत सरोवरों हेतु कुल 462 तालाबों के चिन्हित किया गया है, जिनका कुल क्षेत्रफल 723.794 एकड़ है, जिसके सापेक्ष 427 तालाबों का इस्टीमेट (धनराशि रू 10424.39 लाख) तैयार करा लिया गया है तथा आज दिनांक तक 366 तालाबों का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।

आयुक्त द्वारा दी गई टिप्पणियों और निर्देश इस प्रकार हैं-

1. अमृत सरोवर में किसी भी दशा में गांव की नालियों से होता हुआ गंदा पानी न जाए। अमृत सरोवर में वर्षा का जल पूर्णरूपेण एवं सुगमतापूर्वक आ सके, इसके लिए समुचित इनलेट बनाये जाए तथा तालाब में साफ पानी अन्दर आ सके, इसके लिए तालाब में पानी के आगमन (इन्ट्री प्वाइंट) पर स्क्रीन एवं सिल्ट चैम्बर की व्यवस्था की जाए।

2. सरोवर के आस-पास नीम, पीपल कटहल, जामुन, बरगद, सहजन, पाकड़, महुआ आदि के पौधे लगाये जाए तथा इन पौधों की सुरक्षा के लिए यथाअवश्यक बाड़ (फेन्सिंग) की पर्याप्त व्यवस्था तथा इनका समुचित रख-रखाव स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सुनिश्चित कराये जाने का प्रयास किया जाए।

3. सरोवर के तटबन्ध पर आवश्यकतानुसार वाकिंग पथ विकसित करने के साथ ही उचित स्थान पर सीमेण्ट के बेंच स्थापित करने के निर्देश दिये गये, ताकि सुबह-शाम सैर करने के लिए ग्रामीण इसका प्रयोग कर सके।

4. अमृत सरोवरों में आवश्यक लम्बाई में एवं उचित गहराई तक सीढ़ियों के निर्माण कराया जाए।

5. अमृत सरोवरों के तटबन्ध/उचित स्थान पर तिरंगा झण्डा रोहण की व्यवस्था की जाए ताकि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गांव के लोग झण्डा रोहण कार्यक्रम आयोजित कर सके।

6. मण्डलायुक्त द्वारा सभी अमृत सरोंवरों का विकास कार्य 15 अगस्त 2022 तक पूर्ण कराये जाने तथा समय-समय पर होने वाली कार्य प्रगति को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एम0आई0एस0/पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिये गये।

7. मण्डलायुक्त ने बैठक में मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को अमृत सरोवरों हेतु चिन्हित तालाबों की जियो टैगिंग करने, इन तालाबों के स्थान पर ग्राउण्ड वाटर लेवल को चिन्हित करने और तालाबों में आने वाले पानी के स्त्रोतों को सूचीबद्ध करने को कहा, ताकि इस पर आगामी बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की जा सके और इस दिशा में बेहतर परिणाम को प्राप्त किये जा सके।

8. श्री रामवीर तंवर के कानपुर नगर में उनके आगमन और अधिकारियों के साथ इन्टैªक्शन और तालाबों के संरक्षण व जीर्णोद्वार में दिये जाने वाले सराहनीय योगदान के लिए मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी, कानपुर नगर ने उनको कानपुर नगर में ही निर्मित ताम्रपत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *