कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में कॉरिडोर-I (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर सेंट्रल और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच लगभग 3 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन का निर्माण होना है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव की उपस्थिति में शुक्रवार को झकरकटी मेट्रो स्टेशन से इस भूमिगत सेक्शन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ होगा।
काम की शुरुआत झकरकटी मेट्रो स्टेशन की डायफ़्राम वॉल (डी-वॉल) के निर्माण के साथ होगी। बता दें कि पहले कॉरिडोर के अंतर्गत, चुन्नीगंज से नयागंज के बीच लगभग 4 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन का निर्माण कार्य पहले से ही जारी है। डी-वॉल को मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री के रूप में समझा जा सकता है। छोटे-छोटे आयताकार पैनल्स के साथ डी-वॉल तैयार की जाएगी। झकरकटी मेट्रो स्टेशन में डी-वॉल के एक पैनल की चौड़ाई लगभग 6 मीटर और मोटाई लगभग एक मीटर होगी। लगभग तीन किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन में तीन मेट्रो स्टेशन बनने हैं।
कानपुर मेट्रो के भूमिगत स्टेशन ‘टॉप-डाउन प्रणाली’ से तैयार होंगे यानी निर्माण कार्य ऊपर से नीचे की ओर होंगे। स्टेशनों की छत की ढलाई होने के बाद, कॉनकोर्स लेवल और फिर प्लैटफ़ॉर्म लेवल का निर्माण होगा। निर्माणाधीन स्टेशन पर चल रहे काम से ट्रैफ़िक कम से कम प्रभावित हो, इसलिए नीचे स्टेशन का निर्माण कार्य चलता रहेगा और सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से जारी रहेगी
2022-06-09