कानपुर 9 जून ।डी, नौबस्ता स्थित सहज योग समिति ने कानपुर के युवाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों को योग द्वारा सशक्त बनाने के लिए योग का सहज व सरल कार्यक्रम दिनाँक 11 जून 22 से 14 जून 22 तक निःशुल्क चला रही है ।
समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीमाता जी निर्मला श्रीवास्तव जिन्हें माताजी निर्मला देवी भी कहा जाता है। इन्होंने ही समाज की भलाई के लिए इस संस्था की स्थापना 1970 में की थी। इन चार दिन के कार्यक्रम में बहुत ही सरल तरीके से लोगों को योग द्वारा “कुण्डलिनी जागृत” करना सिखाया जायेगा। इससे मनुष्य आत्म साक्षात्कार कर सकेगा और ईश्वर द्वारा वह शक्ति प्राप्त कर सकता है कि वह सामाजिक, मानसिक, आर्थिक और आध्यात्मिक विकास कर सकता है।
कार्यक्रम इस प्रकार है–
11 जून, प्रातः 10 बजे शिशु शिक्षा मन्दिर जे के कालोनी, जाजमऊ। साथ ही शाम 6:30 बजे श्रीराम एजुकेशन सेंटर बी बलॉक पनकी ।
12 जून प्रातः 5 से 8 संजय वन, किदवईनगर। 11 बजे आई आई टी सभागार। शाम 5:30 बजे रागेन्द्र स्वरूप सभागार, स्वरूप नगर।
13 जून शाम 6 बजे दीन दयाल उपाध्याय स्कूल आजादनगर।
14 जून को शाम 6 बजे रत्न लाल नगर। 7:30 बजे ओमर वैश्य स्कूल, नमक फैक्ट्री कानपुर
2022-06-09