शुक्लागंज। के नेहरू नगर स्थित बालेश्वरी स्मृति भवन में “सर्वे सन्तु निरामया” टीम ने कोविड-19 हेल्पडेस्क के कार्यालय की शुरुआत की | संस्थान के संस्थापक और शुक्लागंज के समाजसेवी शिवेंद्र और विट्ठल ने संयुक्त रूप से बताया कि जो काम अभी हम सभी अलग अलग शहरों में रहकर कोविड पॉजिटिव जनों और उनके परिजनों को दवाओं, आक्सीजन सिलेन्डर, पल्स आक्सीमीटर, बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि की समस्याओं का यथासंभव समाधान कर रहे थे | वो मदद अब हम एक छत के नीचे बैठकर शुरू करने जा रहे हैं| जिसमें कि पूर्व में किये जा रहे सेवा कार्यों के अलावा अब हमारी टीम में मौजूद वालंटियर सुबह 9 से रात 9 बजे तक कुछ हेल्पलाइन नम्बरों के माध्यम से विशेषरूप से कानपुर, उन्नाव और लखनऊ में होम आइसोलेशन किट, कोविड जाँच, आक्सीजन सिलेन्डर, फ्लो मीटर, पल्स आक्सीमीटर, बेड आदि के सही सम्पर्क वेरीफाई करके जरूरत मंदों को उपलब्ध कराने के साथ साथ अब से कोविड पेशेंट की काउंसिलिंग और उनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी | कोविड के अलावा अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों की अन्य पैथोलॉजी जांच भी होम सैम्पल द्वारा कराए जाने हेतु लैब को रेफर किया जाएगा | संस्थान अनुभवी चिकित्सकों की सलाह भी लोगों तक पहुंचाएगी और समय समय पर योग प्राणायाम के वीडियो और इम्युनिटी डाइट चार्ट आदि की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाएगा | टीम के कार्यालय का उद्घाटन शुक्लागंज के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रदीप दिवाकर जी एवं नगर के प्रमुख समाजसेवी कमल वर्मा जी ने किया | जहाँ एक ओर दिवाकर जी ने जाँच , सैनिटाइजेशन और दवाओं की उपलब्धता के साथ साथ चिकित्सकीय परामर्श आदि में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया वहीं दूसरी ओर कमल वर्मा ने भविष्य में टीम द्वारा एक रसोई खोले जाने और जरूरत मंदों तक भोजन पहुचाने के साथ साथ अन्य किसी भी मदद के लिये पूरी टीम को आश्वस्त किया| टीम द्वारा जारी किए गए नम्बर 8765761259, 8787225793, 7275940474, 7275976700 हैं | संस्थान के स्वयंसेवकों में प्रमुख रूप से विकास त्रिवेदी, विनय शुक्ला,अनुराग शर्मा, रितिक , मृणालिनी, श्वेता अगिनहोत्री, रितेश सैनी, आकाश गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, रोहन,दीपांकर, श्रेयांश, सचिन आदि मौजूद रहे |
2021-05-08