6 वर्ष के संघर्ष के बाद कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी में
सरदार भगत सिंह के नाम पर प्रस्ताव पारित

दिनांक 4/5/22
कानपुर में विगत कई वर्षों में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
क्रांतिकारियों के नामो की मांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा था आज इसकी वो घड़ी आयी , 12 बजे से कानपुर महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी की अध्यक्षता में
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें विगत कई बरसों के क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए आपको बता देव 2 016 में बी एस बेदी ने परेड चौराहा को सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने की और राजगुरु सुखदेव तीनों की प्रतिमा लगाने की मांग की थी कुछ सर्थी लोकल नेताओं ने महापौर के साथ मिलकर 2018 में प्रस्ताव पारित करा न्यूज पेपर में प्रकाशित करा दी थी जिसमे संगठन का नाम भी छिपा दिया उसके स्थान पर अन्य संस्थ का नाम दिया जिस पर श्री बेदी ने आरटीआई लगा कर जबाव मांगा तो सच्चाई सामने आई कि अभी यह प्रस्ताव विचाराधीन है जिस पर तीन दिनांक 30/4/22 को संगठन के पदाधिकारियों के स्था महापौर से मुलाकात कर सरदार भगत सिंह के नाम के दस्तावेज सामने रखे तो महापौर ने संस्था के लोगो से नगर निगम अधिकारियों की ओछी हरकत को स्वीकार करते हुए माफी मांगी और कहा 4/5/22 को होने वाली कार्यकारिणी बैठक में सभी क्रांतिकारियों के प्रस्ताव पारित होंगे जो पूर्व में संगठन ने उठाई है।
श्री बेदी ने एक प्रस्ताव बड़ा चौराहा मंगल पांडे , पी ए सी मोड़ चौराहा ठा रोशन सिंह के नाम पर और फूल बाग चौराहा श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम पर।
आज बी एस बेदी ने वर्षों बाद प्रस्ताव पारित होने पर नगर निगम अपने पदाधिकारियों के साथ महापौर का स्वागत किया फूल देकर और समस्त नगर निगम कार्याकारिनी व सभी पार्षदगणों का आभार प्रकट किया जो राष्ट्रभक्त में सराहनीय कार्य किया
इस मौके पर मुख्यरूप से बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा प्रदेश प्रभारी संगठन , रमेश सिहवानी जिला महासचिव , सुबोध गुप्ता , अशोक गुप्ता आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *