उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मची अफरा -तफरी, चप्पे-चप्पे पर हुई चेकिंग
Mon, 02 May 2022
उन्नाव में सोमवार को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर दोपहर लगभग 12 बजे बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई। कंट्रोल से स्टेशन पर बम होने का मैसेज मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला। प्लेटफार्म से लेकर रेलवे ट्रैक व पूरे स्टेशन परिसर की सघन चेकिंग हुई। दो घंटे तक खाक छानने के बाद भी कहीं कुछ नहीं मिला। इसपर सभी ने चैन की सांस ली।

इसके बाद शाम लगभग 7:18 बजे फिर उसी नंबर से 112 कंट्रोल रूम को गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली। इस पर दोबारा जीआरपी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार टीम के साथ स्टेशन पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे। उधर गंगाघाट कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता भी फोर्स के साथ स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने भी जीआरपी के साथ पूरे स्टेशन परिसर का चप्पा-चप्पा छान डाला। लेकिन, कहीं कुछ नहीं मिला। इसपर उन्होंने बताया कि फोन करने वाला युवक मनोरोगी प्रतीत हो रहा है। एक वर्ष पहले यह युवक मिश्रा कालोनी में रहता था। अब कानपुर में कहीं रहता है। सर्विलांस के जरिए उसका पता लगाया जा रहा है। युवक ने 112 नंबर पर फोन कर दो बार स्टेशन में बम होने की सूचना दी। जिस पर सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम को कानपुर भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *