कानपुर 2 मई । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मछरिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए कहा कि वे समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिन्हें क्षेत्रीय अराजक तत्वों व कुछ पत्रकारों द्वारा सम्मिलित रूप से पाँच लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी, जो उनलोगों को नहीं दिए गए । इस कारण इन सभी ने द्वेष वश मुझे व मेरी छवि खराब करने के लिए चैनलों व प्रिंट मीडिया में मनगढ़ंत कहानी गढ़ कर दिखा रहे हैं और समाचार पत्रों में छाप रहे हैं।
मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते 28 अप्रैल , 22 को जिला प्रशासन के सहयोग के लिए जुमा की अलविदा नमाज की पूर्व संध्या पर पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च में चल कर सबसे शान्ति की अपील कर रहा था। इस बात को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया दोनों ने अपने मन गढ़न्त चलाया जिससे समाज में मेरी बनी-बनाई प्रतिष्ठा धूमिल हो गई।
क्षेत्रीय भू-माफिया राईसुल हसन हाशमी पुत्र नुरुल हसन हाशमी निवासी सी-501,रमजानी चौराहा यशोदा नगर, कानपुर द्वारा आपराधिक रचा गया व आधारहीन खबरें चलवाईं गई व छपवाईं गई। इस घटना से मानसिक तनाव है। प्रसाशन इसकी जाँच अवश्य करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *