कानपुर

चकेरी पुलिस और क्राइम ब्रांच का अवमानीय चेहरा आया फिर से सामने

हत्या को दिखा दिया हादसे का रूप

चकेरी पुलिस व क्राइम ब्रांच दबंग अपराधियों के आगे हैं नतमस्तक

पहले चकेरी पुलिस अब क्राइम ब्रांच चार महीने से घुमा रही है पीड़ित को नही मिला अभी तक न्याय क्राइम
ब्रांच कार्यालय में परिजनों ने दिया धरना लगाई न्याय की गुहार

कानपुर,आपको बता दें कि थाना चकेरी अंतर्गत 8 जनवरी को अभय कुशवाहा शांति नगर कैंट अपने दोस्तों के साथ कार पर बैठकर निकला था जिसमें बताया गया सानित्य मिश्रा का जन्मदिन की पार्टी है।और शिवम गौतम द्वारा पहले अभय कुशवाहा को श्याम नगर स्थित उसके मकान पर ले गए जहां पर रोहिल राजपूत, सूर्यांश कटियार, उर्फ अंकल और अमन, अपनी कार से उसे ले गए। और आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में रात 2:00 बजे तक अभय कुशवाहा अपने एक मित्र की बाइक से दिखाई दे रहा है। लेकिन समझने वाली बात यह है कि और जो अभय कुशवाहा के दोस्त थे उनके साथ कार में कुछ दूसरे लोग दिखाई दे रहे हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। जब अभय कुशवाहा के पिता ने रात 11 बजे फोन पर कॉल की तो उनको अभय ने बताया कि थोड़ी देर में अभी घर आ जाऊंगा।परिजनों ने आरोप लगाया कि दोस्तों ने ही कर दिया दोस्ती का कत्ल आप सीसीटीवी में साफ-साफ देख सकते हैं की कैसे कार से दोस्त कर रहे हैं रेकी।और साथ में थाना चकेरी की पुलिस कर रही है हत्यारों की मदद पीड़ित पिता धीरेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि लगभग यह घटना 2:00 या 3:00 बजे रात की है लेकिन श्याम नगर चौकी इंचार्ज मुरलीधर पांडे ने परिजनों को श्याम नगर पुल के ऊपर एक्सीडेंट की सूचना सुबह 8:00 बजे दी।जिससे कि परिवार में कोहराम मच गया। आपको बताते चलें कि रात गश्त में चौकी इंचार्ज श्याम नगर मुरलीधर पांडे व चकेरी इंस्पेक्टर की जीप गश्त पर करते दिख रहे है और उसके सारे दोस्तो को पुलिस ने ज्यादा शराब पीने पर गिरफ्तार कर लिया कि किसी पर कोई शक न जाये।जिस समय की यह घटना है लेकिन वो सब अपराधियों के साथ मिले हुए थे जैसे कि आप वीडियो में देख सकते है।एक कार आई है और आगे अभय कुशवाहा के साथ एक दोस्त मोटरसाइकिल में बैठा है और छप्पन भोग चौराहे पर पुलिस और कार की लुका छुपी चल रही है शक के आधार पर परीजनो ने 9 लोगो पर FIR दर्ज कराई है शिवम गौतम, रोहिल राजपूत,सूर्यांश कटियार उर्फ अंकल,अमित सोनकर,रतन साहू,अभिषेक दाती,गोपाल तिवारी,किशन नागर उर्फ हित्तु बादशाह, प्रज्वल वर्मा उर्फ पीजे आशु ठाकुर,सानित्य मिश्रा आदि द्वारा जिसको पीएसी मोड़ के पुल पर एक्सीडेंट का रूप देकर उसको एक्सीडेंट दिखाया गया है।आपको बता दें कि यह घटना एक्सीडेंट नहीं हत्या है। जिसको पुलिस इन अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे रही है।जिसमें कई साक्ष्य पीड़ित परिवार के पास मौजूद है। आज तक पुलिस द्वारा कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया।न ही कोई पूछताछ की गई। जिसमें पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके।पीड़ित परिवार आला अधिकारियों के पास दर-दर भटक कर लगा रहे न्याय की गुहार।आखिर कब इन बाहुबली हत्यारों पर होगी कार्रवाई जिन चकेरी पुलिस और क्राइम ब्रांच है मेहरबान।सभी आरोपी खुलेआम घूम कर कर रहे हैं दबंगई।न्याय न मिलने पर परिजनों धरना प्रदर्शन दिया और आरोपियो को जेल भेजने मांग की वही डीसीपी क्राइम सलमानताज पाटील ने बताया कि तीन टीम बनाकर जाँच फिर से कराकर हर बिंदु पर जाँच करके कार्यवाही की जायेगी।

बाइट- माँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *