प्रकाशनार्थ……

दिनांक : 1मई 2022…. सांसद पचौरी कैम्प कार्यालय……

राष्ट्र सुरक्षा के लिहाज से गैर भारतीय शरणार्थियों के दस्तावेज़ो की हों त्वरित जांच :…. सांसद पचौरी

जिलाधिकारी व कमिश्नर को सांसद पचौरी ने लिखा पत्र….

– पत्र मे जनमानस की शिकायत पर नवीन नगर कब्रिस्तान …पर हुये बाहरी अराजक तत्वों द्वारा कब्जे की बात काभी किया जिक्र…

—- फर्जी दस्तावेज के जरिये जिले मे बढ़ रही गैरमुल्कीय रोहिंग्या व बांग्लादेशीयों की गतिविधियां……

कानपुर नगर । राजवीहीनता के चलते बीते 2 वर्षो मे भारत के अंदरूनी कई राज्यों मे घुसपैठ कररहे रोहिंग्या मुसलमानो व बांग्लादेशी शरणार्थियों की अवैध रूप से घुसपैठ कुछ अधिक बढ़ी है। देशविरोधी गतिविधिओं मे शामिल होने के तथ्यों की बात सामने आने के बाद कई बार अलग अलग जगहों पर इनकी गिरफ्तारियां भी होती रही है।प्रसाशन व शासन स्तर पर सख्ती भी बरती जारही है। पर बावज़ूद इसके इनकी घुसपैठ अब महानगरों मलिन बस्तीयों व अतिक्रमणीय स्थानों पर जारी है। आपको बताते चले की फर्जी दस्तावेज़ो के जरिये इनकी जड़े अब गहरी होती जारही है……….इस बावत जाँच एजेंसियो की माने तो बीते 2 वर्षों मे करीब अब तक 1,700 से अधिक यूपी मे कई शहरों मे इनके डेरा जमाने के तथ्य सामने आचुके है। सूबे मे प्रमुख रूप से यें स्थान है….कानपुर उन्नाव मथुरा आगरा अलीगढ सहित कई अन्य जिले है ।…………
……………………..
कानपुर जिले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने आज यह बात पत्र के माध्यम से जिले के पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी को लिखी हैँ साथ ही दिशा निर्देशित करते हुये कहा है की सुरक्षा एजेंसीयों के माध्यम से जिले मे अवैध रूप से डेरा जमाने वाले गैर मुलकीय रोहिंग्या मुस्लिमों व बांग्लादेशीयों की पुष्टिकर उनके फ़र्ज़ी दस्तावेजो के जांच की जाय। व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शहरों की मलिन बस्तीयों, कब्रिस्तानों, रेलवे पटरियो के किनारे, सिंचाई विभाग की नहरों के आसपास व नगर निगम के फुटपाथों पर अतिक्रमण कर ओर शहर के मुख्य व व्यस्तम चौराहो के निकट व शहर की कब्रिस्तान की भूमि को भी अवैध रूप अतिक्रमण व कब्जा कर अपना डेरा जमाये हुये है। अपनी वास्तविक पहचान छिपा कर अवैध रूप से निवास कररहे इन गैर भारतीय मूल के नागरिकों से शहर मे क़ानून व शांति व्यवस्था की स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैँ इन अवैध गतिविधियों परनिगरानी व इनकी निवास पत्रों की जांच की जाय ओर प्रमाणिकता के आधार पर कठोर कार्यवाही भी की जाना आवश्यक हैँ यदि ऐसा न किया गया तो राष्ट्र की सुरक्षा मे सेंध लगा सकती है।
जिलाधिकारी को लिखें पत्र मे माननीय सांसद पचौरी ने समाजवादी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की उनकी सरकार मे राजनैतिक लोलुपता के कारण नवींन नगर काकदेव मे भूखंड संख्या….117/एल /462 पर सपा पार्टी द्वारा कब्रिस्तान का निर्माण कराया था जिसपर अराजक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया हैँ उन्होंने जानकारी देते हुये कहा हैँ की नवीन नगर का उक्त हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र मे अल्पसंख्यको की आबादी से पूर्ण ता नग्नय हैँ अतः यहाँ कब्रिस्तान का होना औचित्यहीन हैँ इसका दुस्परिणाम यहाँ बाहर से आये कई अराजक तत्वों ने कतिपय अतिक्रमण कर पक्की दुकान व मकान बनाकर कब्जा कर रखा हैँ व किराये पर भी उठाकर अनुचित प्रयोग किया जारहा हैँ
जिसकी शिकायत लगातार उनतक क्षेत्रीय आम जनमानस द्वारा उन्हें कई बार दी जाचुकी हैँ। अतः राष्ट्र हित मे सुरक्षा के लिहाज़ से पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस कमीशनर को शीघ्र दिशानिर्देशित करते हुये उक्त स्थान व व्यक्तियों की जाँच करवा कर शीघ्र अवैध कब्जे हटवाने व दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *