स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस की लोकप्रिय बाइक TVS Apache RTR 160 4V की कीमत में कंपनी ने वृद्धि की है। यह खबर इस पॉपुलर बाइक के चाहने वालों को थोड़ा निराश,हताश जरूर कर सकती है। लेकिन इसमें भी एक अच्छी बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक पर सिर्फ 1,250 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं टीवीएस पहली कंपनी नहीं है जिसने मई के महीने में अपनी बाइक की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है इससे पहले होंडा टू-व्हीलर्स भी अपनी लोकप्रिय बाइक Honda H’ness CB350 के दामों में भी पूरे 3,405 हज़ार रुपये की बढ़ोतरी की थी। इस ऑफ रोडर रेट्रो लुक वाली बाइक की टक्कर Royal Enfield Meteor से होती है। नई कीमत : टीवीएस कंपनी ने अपनी अपाचे आरटीआर 160 4वी अब 1,250 रुपये महंगी हो गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 108,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि युवाओं के बीच टीवीएस कंपनी की अपाचे खासा पॉपुलर है और इसे काफी पसंद किया जाता है।मार्च में हुई लांचिंग : बता दें कि कंपनी ने अपनी 2021 Apache RTR 160 4V को इस साल 2021 मार्च महीने में लॉन्च किया था, जो इसके 2020 मॉडल की तुलना में 3,000 रुपये ज्यादा महंगी थी। बाइक के 2020 के मॉडल से अगर Apache RTR 160 4V के 2021 मॉडल की तुलना की जाए तो वजन में यह बाइक बीते वर्ष वाली बाइक के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की भी है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। अपडेटेड मॉडल में अब नई डुअल-टोन सीट के साथ कार्बन फाइबर पैटर्न भी दिया गया है।इंजन : टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक का लुक बेहद ही अग्रेसिव और अट्रैक्टिव है। कंपनी ने इसे खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है।
2021-05-08