शनिवार की सुबह कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए और डीएफसी रेल रूट पर आवागमन ठप हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी पहुंचे।
रेलवे द्वारा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दूधी गांव के पास से कोयला लदी मालगाड़ी तेजी से गुजर रही थी। मालगाड़ी का एक वैगन का पहिया कई किलोमीटर पहले से आवाज कर रहा था। इसी दौरान वैगन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई।
इंजन के साथ ही कुछ डिब्बे आगे की तरफ चले गए और पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसे की सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल मौके पर पहुंचे और रेलवे के अफसरों को जानकारी दी। कुछ ही देर बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई। कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन भी मंगाई गई है। मौजूद न्यू इकदिल स्टेशन के अधिकारी अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *