आईआईटी से चलकर मेट्रो ट्रेन रावतपुर स्टेशन पहुंची और उसके आगे न बढ़ सकी। इससे स्टाफ में अफरा तफरी मच गई और जांच में सिग्नल फेल होने की बात सामने आई। मेट्रो के इंजीनियर्स ने मैनुअली तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू कराया।
कानपुर में शनिवार सुबह रावतपुर स्टेशन में मेट्रो का सिग्नल फेल हो गया। इससे करीब 20 मिनट तक सवारियों से भरी मेट्रो स्टेशन से आगे नहीं बढ़ पाई। साथ ही, अन्य ट्रेनें भी इधर-उधर खड़ी रहीं। इसके चलते मेट्रो यात्री काफी परेशान हुए। इससे मेट्रो प्रबंधन में अफरा तफरी मच गई और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मैनुअली तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू कराया।मेट्रो प्रबंधन के अनुसार, रावतपुर स्टेशन में मेट्रो के सिग्नल में कुछ यांत्रिक खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया था। इसी वजह से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। वहीं, मेट्रो के डिप्टी जीएम पीआर पंचानन मिश्रा का कहना है कि पांच मिनट के लिए ही ट्रेन रुकी थी, बाद में मैनुअली संचालन शुरू करा दिया गया था। कुछ देर बाद सिग्नल भी ठीक हो गया था। बता दें कि कानपुर में प्रथम चरण में आईआईटी गेट से मोतीझील तक नौ किमी में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। इसके आगे माल रोड तक ट्रैक निर्माण का काम जारी है।
2022-04-30