फंदा लगाकर किसान ने दी जान
Thu, 28 Apr 2022
डेरापुर क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी शिवपाल शर्मा ने बुधवार देररात घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। नशे की हालत में पत्नी से हुए विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
किसान 35 वर्षीय शिवपाल बुधवार को अपनी रिश्तेदारी शिवराजपुर निमंत्रण में गया था। वहां से देररात लौटकर आए तो शराब के नशे में थे। इस बात को लेकर पत्नी पूजा से कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्से में शिवपाल अपने कमरे में चले गए। जहां दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद जब पत्नी पूजा बुलाने गई तो शव देख होश उड़ गए। पूजा के अलावा बेटी संध्या व बेटे शिव का रोकर बुरा हाल हो गया। फील्ड यूनिट की टीम पहुंची और साक्ष्य संकलित करने संग जांच की। डेरापुर थाना प्रभारी गंगा सिंह यादव ने बताया कि रोशनदान के सहारे फंदा लगाया है। शराब पीने की आदत थी और विवाद के बाद आत्महत्या की