लापरवाही मिलने पर एडीओ पंचायत को सीडीओ ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि
Thu, 28 Apr 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय व जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने सरवनखेड़ा ब्लाक सभागार में बैठक कर ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई, तकनीकी सहायकों को शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कार्यालय की अव्यवस्था पत्रावली के रखरखाव व वित्तीय लेखा रजिस्टर न दिखा पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
सीडीओ ने निराश्रित, गोवंशी मवेशी, मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब, जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, खेल मैदान आदि महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर बेहतर क्रियांवयन पर जोर दिया। खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह को निर्देश दिए कि मवेशियों के लिए बनाए गए प्रत्येक गांवों के अस्थायी पशु आश्रय केंद्रों का निरीक्षण कर हरे चारे का प्रबंध, गर्मी से बचाव के लिए गीले टाट के बोरे लगे होने, पीने के पानी की व्यवस्था को देखें। अमृत सरोवर योजना के तहत हर गांव में एक तालाब की प्रगति रिपोर्ट मांगी। बीडीओ ने बताया कि 51 ग्राम सभा के सापेक्ष 40 की आइडी जनरेट होने के साथ 14 तालाबों की खोदाई शुरू हो गई है। सीडीओ ने पंचायत भवन व विद्यालय के माध्यम जल संरक्षण की व्यवस्था करने को कहा। अमृत सरोवर तालाब के पास अमृत वाटिका निर्माण के साथ कई तरह के पौधारोपित कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने खेल मैदान की भूमि का चयन कर मिनी स्टेडियम के रूप में बनाने को कहा। वहीं जेई एमआइ रमेश कुमार के बैठक से बाहर निकल जाने व विकास कार्यों में लापर वाही बरतने पर ग्राम सचिव अमित कुमार को फटकार लगाई। एडीओ आइएसबी संजय गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, अमित पांडेय, रवि शुक्ला, अमिता मिश्रा, शिल्पी गुप्ता, कीर्ति सिंह मौजूद रहे।