अलविदा पर रद्द अवकाश बहाल हो।
कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में अलविदा पर रद्द अवकाश बहाल करने को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि से मिला व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर होने वाले 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करने का फैसला लिया था जिसमें अलविदा को भी रद्द अवकाश में शामिल किया गया था। रमज़ान के पवित्र माह के अंतिम शुक्रवार अलविदा पर विशेष नमाज़ अदा की जाती है मुसलमानों की मज़हबी जज़्बात इस पर्व से जुड़ा है। अलविदा को छोटी ईद भी कहा जाता है अलविदा के दिन लाखो मुसलमान नमाज़ अदा करते है। देश के कई राज्यों में अलविदा के दिन सार्वजनिक अवकाश होता है। प्रदेश में भी अलविदा पर 2017 से पहले अवकाश होता आ रहा था। वर्ष 2017 के बाद अवकाश रद्द होने से अलविदा की नमाज़ अदा करने में नौकरी पेशा हज़ारों मुसलमानों को अलविदा की नमाज़ पढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अलविदा के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाए। प्रदेश सरकार ने 15 महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर रद्द कुछ अवकाशों को बहाल किया है अलविदा के दिन न तो कोई महापुरुष की जयंती होती है और न ही बलिदान दिवस प्रदेश के करोड़ो लोगो में अलविदा के दिन सार्वजनिक अवकाश रद्द होने से नाराज़गी भी है। मुसलमानों की मज़हबी जज़्बातों का ख्याल रखते हुए 29 अप्रैल 2022 अलविदा के दिन रद्द अवकाश को बहाल करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोषणा करने की पहल करें। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिया कि आपके पत्र को आज ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, शबनम आदिल, कौसर अंसारी, एजाज़ रशीद, सैफी खान, हसीना बेगम आदि लोग मौजूद थे