आप और हम की है पुकार शहीदों को भारत रत्न दे सरकार की माग को लेकर डी एम व महापौर को मांगपत्र सौंपा,स बी एस बेदी कानपुरनगर में आप और हम राष्ट्रीय भषटाचार अपराध मुक्त संगठन के अध्यक्ष सरदार बी एस बेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कानपुर नगर की जिला अधिकारी के प्रति निधि अपर सिटी मजिस्ट्रेट को 8 मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपने के बाद नगरनिगम के मुख्यालय पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय को महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आप ओर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी एस बेदी ने कहा कि कातिकारियो के नाम पर कानपुर नगर में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर परेड चौराहे पर, बड़ा चौराहा का नाम शहीद मंगल पाण्डेय के नाम पर,नानाराव चोराहा का नाम भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर मेट्रो स्टेशन, फूलबाग चौराहे का नाम शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन, विजयनगर चौराहे का नाम शहीद हेमू कालाणी मेट्रो स्टेशन, शास्त्री चौक बर्रा का नाम लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन रखने सहित 8मागो का ज्ञापन सौंपा, जिला महासचिव रमेश सिहवानी ने कहा कि इस अभियान में सभी दलों के नेताओं, पार्षद, विधानसभा क्षेत्र के विधायक, विधानपरिषद के सदस्यों, सांसद, मंत्री का सहयोग लिया जाएगा , उन्होंने आगे कहा कि 29अपैरल को भारत माता मूर्ति घंटाघर चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान सुबह 10बजे से 12बजे तक 30अपरैल को उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आवास पर, तथा छावनी क्षेत्र के विधायक मोहम्मद हसन रूमी, सीसाम ऊ से हाजी इरफान सोलंकी को मांग पत्र सौंपा जाएगा, अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि आप कि मांगों आज ही महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सवश्री रमेश सिहवानी, मधुबाला सिंह, शशि श्रीवास्तव, विमला चौहान, रामप्रसाद , शकुन्तला, पूनम, निजामुद्दीन, श्रीकृष्ण, मथुरा प्रसाद आदि उपस्थित थे।
2022-04-28