जिलाधिकारी अपडेट 28 अप्रैल 2022 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा एक दिन में एक ब्लाक के 6 दूरस्थ ग्रामों में “ग्राम चौपालों” का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल में विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन एवं लाभार्थी तथा ग्राम वासियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए “ग्राम चौपालों” का आयोजन 19 अप्रैल 2022 से किया जा रहा है अब तक जनपद के 5 ब्लाकों के 30 ग्रामों में “ग्राम चौपाल” का आयोजन किया किया । जिसके क्रम में आज शिवराजपुर के निम्न ग्रामों में “ग्राम चौपालों” का आयोजन किया जायेगा। सिकन्दरपुर
सैलहा
सखरेज
बिकरू
महाराजनगर
मनोह