यूपी में चार दिनों तक भीषण गर्मी कहर जारी रहेगा। पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। कई शहरों में हल्के बादल हो सकते हैं, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं।कानपुर में चंद्रशेखर आजाद आजाद कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार अप्रैल का महीना कानपुर में पूरे महीने भीषण गर्मी की स्थिति देखी गई। अप्रैल में 9 हीट वेव के अलर्ट जारी किए गए। वही पश्चिमी विक्षोभ के चलते भी अब राहत मिलने वाली नहीं है।तापमान में लगातार वृद्धि होगी। यहां तक कि गर्मी की लहर की स्थिति भी आ सकती है। पश्चिमी हिमालय में एक कमजोर विक्षोभ है, जिससे कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।बाल रोग विशेषज्ञ और एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्गों और छोटे बच्चों में हीट एग्जॉशन और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। जिस तरह से पूरे राज्य में गर्मी पड़ रही है और एकाएक दिक्कतें हो रही हैं, उससे बच्चों में खासकर ज्यादा दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं
2022-04-27