अवैध रूप से बने मंदिरों को तोड़ने के आदेश के बाद कानपुर शहर में नगर निगम द्वारा वीआईपी रोड में बने तीन मंदिरों को हटाने का नोटिस चिपका देने का मामला सुर्खियों में तेजी से बना हुआ है। मंदिरों को तोड़ने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर निगम को घेरे हुए हैं। इसी कड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सदस्यों ने मांग करते हुए बताया कि कानपुर शहर में जितने भी मंदिर बने हुए हैं उनको नगर निगम द्वारा किसी भी तरीके की कोई क्षति नहीं पहुंचाई जाए। साथ ही जिन मंदिरों को तोड़ने के लिए नोटिस चिपकाए गई थी उस पर नगर आयुक्त ने गलती मानी है। मगर इस तरह की कार्रवाई करने वाले लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई करें क्योंकि वह मौजूदा सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
बाईट- प्रकाश शर्मा- सदस्य विश्व हिंदू परिषद
बाईट-कृष्णा तिवारी-बजरंग दल जिला संयोजक