कानपुर बार एसोसिएशन के मतदान को पुनः संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है,कल होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए पुलिस ने सीसीटीवी से चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदत ली जा रही है, वही चुनाव प्रक्रिया डीएवी कॉलेज में कल शुरू होगी जिसके लिए पुलिस ने रोड डायवर्जन का भी इंतजाम किया ताकि किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा न हो, आप के बता दे बीते दिनों हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक अधिवक्ता की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से चुनाव रद्द कर दिया गया था,ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया की सीसीटीवी कैमरों से सभी आने जानो वालो और वोटरों के ऊपर नजर रखी जायेगी साथ में ये भी बताया की ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को बॉडी कैमरे से लैस किया जाएगा ताकि पल पल की खबर रखी जा सके, सिर्फ प्रत्याशी के अलावा कोई प्रत्याशी का समर्थक मतदान केंद्र के पास नही जायेगा इसका विशेस ध्यान दिया जायेगा जिनके पास फोटो लगा वोटर कार्ड होगा उनको ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
बाइट–आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर कानपुर